उत्तराखंड में विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है। चारों धाम के दर्शन के लिए पहुंचने वाले श्रद्धालुओं का आंकड़ा चालीस लाख के पार पहुंच गया है। इस वर्ष यात्राकाल में अब तक चालीस लाख 44 हजार तीर्थयात्रियों ने चारधाम के दर्शन किए हैं। चारों धाम के कपाट बंद होने की तिथि तय होने के बाद चारधाम यात्रा के प्रति श्रद्धालुओं में उत्साह और अधिक बढ़ गया है और धाम में पहुंचने वाले तीर्थयात्रियों की संख्या बढ़ने लगी है। केदारनाथ में हर रोज दस हजार से अधिक श्रद्धालु पहुंच रहे हैं।
वहीं, बदरीनाथ में भी पांच हजार से अधिक श्रद्धालु बाबा बदरी विशाल की पूजा-अर्चना कर रहे हैं। गंगोत्री और यमुनोत्री में भी प्रतिदिन चार हजार से अधिक श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। केदारनाथ धाम में अब तक लगभग साढ़े तेरह लाख भक्तों ने दर्शन किए हैं। बदरीनाथ धाम में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं का आंकड़ा ग्यारह लाख के पार पहुंच गया है।
अब तक गंगोत्री धाम में अब तक 7 लाख 48 हजार से अधिक भक्त दर्शन कर चुके हैं, जबकि यमुनोत्री धाम में अब तक 6 लाख 54 हजार से ज्यादा तीर्थयात्री आए हैं।
गौरतलब है कि गंगोत्री धाम के कपाट अन्नकूट पर्व पर दो नवंबर को बंद होंगे। इसके साथ ही केदारनाथ और यमुनोत्री धाम के कपाट भैया दूज पर्व पर तीन नवंबर को शीतकाल के लिए बंद होंगे।
वहीं, बद्रीनाथ धाम के कपाट 17 नवंबर को शीतकाल के लिए बंद होने के साथ ही प्रदेश में चारधाम यात्रा संपन्न हो जाएगी।