अप्रैल 22, 2025 10:05 पूर्वाह्न

printer

चारधाम यात्रा शुरू होने से पहले होगी मॉक ड्रिल

चारधाम यात्रा-2025 के दौरान आपातकालीन स्थितियों से निपटने की तैयारियों को परखने के लिए 24 अप्रैल को राज्य स्तरीय मॉक ड्रिल आयोजित की जाएगी। यह अभ्यास राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, गृह मंत्रालय और उत्तराखण्ड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है। मॉक ड्रिल उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, देहरादून, पौड़ी, टिहरी और हरिद्वार जिलों में आयोजित की जाएगी। इसका उद्देश्य चारधाम यात्रा के दौरान संभावित आपदाओं का प्रभावी ढंग से मुकाबला करना और आईआरएस प्रणाली के तहत विभागों की तैयारियों का आकलन करना है।
आपदा प्रबंधन सचिव विनोद कुमार सुमन ने बताया कि मॉक ड्रिल से पहले आज देहरादून स्थित राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र में टेबल टॉप अभ्यास आयोजित किया जा रहा है।