रुद्रप्रयाग जिले के प्रभारी और चारधाम यात्रा सचिव डॉ. आर राजेश कुमार ने केदारघाटी में भारी बारिश के बाद क्षतिग्रस्त मोटर मार्गों पर चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड राष्ट्रीय राजमार्ग तक पैदल भ्रमण कर अधिकारियों को कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। डॉक्टर कुमार ने बताया कि केदारघाटी में कई अन्य स्थानों को भी चिन्हित किया गया है, जहां भविष्य में भूस्खलन से मार्ग क्षतिग्रस्त होने की अधिक संभावनाएं हैं।
Site Admin | अगस्त 16, 2024 6:21 अपराह्न
चारधाम यात्रा सचिव ने केदारघाटी में भारी बारिश के बाद क्षतिग्रस्त मोटर मार्गों पर चल रहे कार्यों का किया निरीक्षण
