प्रदेश सरकार ने चारधाम यात्रा की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। यात्रा की व्यवस्थाओं के लिए स्थानीय प्रशासन के साथ ही पर्यटन व अन्य विभाग भी सक्रियता से कार्य में जुटे हैं। यह जानकारी देते हुए पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने बताया कि यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में जबरदस्त उत्साह है।
उन्होंने कहा कि चारधाम यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए साफ-सफाई और शौचालय की व्यवस्था का विशेष ध्यान रखा गया है। रूद्रप्रयाग, चमोली, उत्तरकाशी और जानकी चट्टी बैरियर से यमुनोत्री मार्ग तक स्टील फ्रेम शौचालयों की साफ सफाई व रख-रखाव के लिए निर्माण ईकाई देहरादून को 7 करोड़ 82 लाख से अधिक धनराशि का भुगतान किया जा चुका है।
पर्यटन मंत्री ने बताया कि इस वर्ष भी चारधाम यात्रा पर बड़ी संख्या में यात्रियों के आने की संभावना है। यात्रियों को लम्बी कतारों में अधिक समय व प्रतीक्षा न करनी पड़े, इसके लिए इस बार भी चारधाम यात्रा में धामों के दर्शन के लिए टोकन की व्यवस्था की गई है।
श्री महाराज ने बताया कि श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या की संभावना को देखते हुए परिवहन विभाग ने ऋषिकेश में दो हजार बसों, हरिद्वार में 600 और हर्बटपुर में 100 बसों की व्यवस्था की है।