चारधाम यात्रा में फर्जी पंजीकरण के मामले में एसआइटी यानी विशेष जांच दल गठित कर दिया है। यह विशेष जांच दल देश-दुनिया से उत्तराखंड आने वाले तीर्थयात्रियों को फर्जीवाड़े से बचाने का काम करेगा। फर्जी रजिस्ट्रेशन मामले में अब तक 41 अभियोग पंजीकृत किए जा चुके हैं और आठ अभियुक्तों की गिरफ्तारी हो चुकी है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह के मुताबिक ऋषिकेश व विकासनगर थाने में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पर्यवेक्षण में एसआईटी टीम का गठन किया गया है। साथ ही फर्जी पंजीकरण को लेकर पंजीकृत अभियोगों की विवेचना भी एसआईटी को सौंप कर उनके शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए गए हैं।
Site Admin | जून 3, 2024 6:08 अपराह्न
चारधाम यात्रा में फर्जी पंजीकरण की जांच के लिए विशेष जांच दल का गठन किया गया
 
						