प्रदेश में चारधाम यात्रा के साथ ही हेमकुंड साहिब यात्रा के लिए पंजीकरण में बेहद तेजी नजर आ रही है। अब तक पर्यटन विभाग की वेबसाइट और मोबाइल ऐप पर 6 लाख 80 हजार से अधिक तीर्थयात्रियों का पंजीकरण किया जा चुका है।
पर्यटन विभाग ने कल शाम पंजीकरण संबंधी आंकड़े जारी किए हैं। विभाग ने बताया कि यमुनोत्री धाम के लिए 1 लाख 22 हजार 349 गंगोत्री के लिए 1 लाख 25 हजार 901 केदारनाथ के लिए 2 लाख 19 से अधिक, बदरीनाथ धाम के लिए 2 लाख तीन हजार से अधिक और हेमकुण्ड साहिब यात्रा के लिए 7 हजार 564 तीर्थयात्रियों ने पंजीकरण किया हैं।