चारधाम यात्रा को लेकर तीर्थ यात्रियों में उत्साह देखा जा रहा है। चारों धामों के दर्शन के लिए मई माह तक के लिए ऑनलाइन पंजीकरण पूरे हो चुके हैं। अब जो भी तीर्थ यात्रा चार धाम के लिए ऑनलाइन पंजीकरण कराना चाहेंगे, उन्हें जून के महीने की तिथि ही उपलब्ध हो पाएगी। इस साल चारधाम यात्रा के लिए राज्य सरकार ने पंजीकरण अनिवार्य किया है। पंजीकरण का आंकड़ा अब तक 18 लाख के पार पहुंच चुका है। इसमें यमुनोत्री के लिए लगभग 3 लाख, गंगोत्री के लिए तीन लाख अड़तीस हजार, केदारनाथ के लिए साढ़े छह लाख, बदरीनाथ के लिए लगभग साढ़े पांच लाख तथा हेमकुंड साहिब के लिए 33 हजार तीर्थयात्री पंजीकरण करा चुके हैं।
Site Admin | मई 3, 2024 4:30 अपराह्न
चारधाम यात्रा को लेकर तीर्थयात्रियों में उत्साह, पंजीकरण का आंकड़ा पहुंचा 18 लाख के पार
 
		 
									 
									 
									 
									 
									