चारधाम यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में खासा उत्साह नजर आ रहा है।यात्रा के लिये अब तक 24 लाख 37 हजार से अधिक श्रद्धालु पंजीकरण करवा चुके हैं और लगभग डेढ़ लाख श्रद्धालु, धामों में दर्शन कर चुके हैं।
साथ ही, फरवरी 2025 से शुरू हुई गढ़वाल मंडल विकास निगम की ऑनलाइन और ऑफलाइन बुकिंग के जरिए अब तक 11 करोड़ 84 लाख रुपये से अधिक की बुकिंग हो चुकी है।
पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे यात्रा पर आने से पहले डॉक्टर की सलाह लें और अपनी स्वास्थ्य स्थिति के अनुसार तैयारी करें। ऊंचाई पर ऑक्सीजन की कमी से स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं, इसलिए जरूरी दवाएं और उपकरण साथ रखें।
उन्होंने तीर्थयात्रियों से यात्रा के दौरान पहचान पत्र और अनुमति-पत्र साथ रखने और सरकारी दिशा-निर्देशों का पालन करने को कहा है।