मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अप्रैल 30, 2024 6:11 अपराह्न

printer

चारधाम यात्रा के लिए 17 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने हेली सेवा के लिए पंजीकरण करवाया

उत्तराखंड में चारधाम यात्रा के लिए अब तक 17 लाख से अधिक यात्री हेली सेवा के लिए पंजीकरण करवा चुके हैं। मई-जून और सितम्बर माह तक के लिए हेली सेवा की सभी सीटें बुक हो चुकी हैं। साथ ही अक्टूबर महीने के लिए पचास प्रतिशत सीटें बुक हो चुकी है। जुलाई, अगस्त और सितंबर महीने के लिए हेली सेवाओं की बुकिंग का निर्णय मौसम की स्थिति देखकर लिया जाएगा। उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सी रविशंकर ने बताया कि सिरसी, गुप्तकाशी और फाटा से हेलीसेवा की सुविधा दी जाएगी। उन्होंने बताया कि जौलीग्रांट हेलीपैड़ से बदरीनाथ और केदारनाथ यात्रा के लिए 12 मई से हेलीकॉप्टर सेवाएं शुरू हो रही हैं। हेलीकॉप्टर में कुल 18 तीर्थयात्री एक बार में सवार हो सकेगें।