चारधाम यात्रा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण के पहले दिन एक लाख 75 हजार से अधिक तीर्थयात्रियों ने पंजीकरण कराया है। केदारनाथ धाम की यात्रा के लिए सबसे अधिक 53,500 से अधिक श्रद्धालुओं ने अपना पंजीकरण कराया पहले दिन पंजीकरण का आंकड़ा 1.5 लाख पार होने से इस बार की तीर्थयात्रा में बड़ी संख्या में तीर्थयात्रियों के आने का अनुमान लगाया जा रहा है। गौरतलब है कि 30 अप्रैल को गंगोत्री व यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ ही राज्य में विधिवत चारधाम यात्रा शुरू हो जाएगी।
Site Admin | मार्च 21, 2025 11:04 पूर्वाह्न
चारधाम यात्रा के लिए 1.75 लाख से अधिक तीर्थयात्रियों ने ऑनलाइन पंजीकरण कराया