चारधाम यात्रा के लिए श्रीनगर के बेस अस्पताल को तैयार कर लिया गया है। यात्रा के दौरान बेस अस्पताल के चिकित्सक केदारनाथ और बद्रीनाथ यात्रा मार्गों पर भी सेवाएं देंगे। बेस अस्पताल में तैनात सभी कार्मिकों के लिए एसओपी बनाई जा रही है। प्रदेश के चिकित्सा-शिक्षा निदेशक और श्रीनगर मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आशुतोष सयाना ने बताया कि इमरजेंसी वॉर्ड में ओ.टी. से लेकर तमाम सुविधाएं बेहतर बनाने पर युद्ध-स्तर पर कार्य चल रहा है। अस्पताल में डॉक्टरों की नियुक्ति के साथ ही चिकित्सा संसाधनों को बेहतर बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि चारधाम यात्रा के दौरान डॉक्टरों की 15-15 दिन की ड्यूटी केदारनाथ-बद्रीनाथ यात्रा रूट पर रोटेशन पर लगायी जायेगी। डॉ. सयाना ने बताया कि बेस अस्पताल में आयुष्मान काउंटर 24 घंटे खोलने, एमआरआई की सुविधा सुबह आठ से रात आठ बजे तक करने, और अल्ट्रासाउंड की सुविधा 24 घंटे करने की व्यवस्था की जा रही है। श्रीनगर बेस अस्पताल की समीक्षा करते हुए चिकित्सा-शिक्षा निदेशक ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग चारधाम यात्रा को लेकर मुस्तैद है। यात्रा मार्ग पर सेवाओं के लिए चिकित्सकों को प्रशिक्षित कर लिया गया है।
Site Admin | अप्रैल 13, 2025 7:20 अपराह्न
चारधाम यात्रा के लिए श्रीनगर के बेस अस्पताल को तैयार, बेस अस्पताल के चिकित्सक केदारनाथ और बद्रीनाथ यात्रा मार्गों पर भी सेवाएं देंगे
