मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

मई 26, 2024 7:07 अपराह्न

printer

चारधाम यात्रा के लिए आने वाले तीर्थयात्रियों को स्वास्थ्य को लेकर एहतियात बरतने के निर्देश

उत्तराखण्ड में चारधाम यात्रा के लिए आने वाले तीर्थयात्रियों को स्वास्थ्य को लेकर एहतियात बरतने के निर्देश दिए गए हैं। स्वास्थ्य सचिव डॉक्टर आर. राजेश कुमार ने सभी राज्यों के स्वास्थ्य सचिवों को हेल्थ एडवाइजरी जारी कर उसी के आधार पर लोगों को चारधाम यात्रा में भेजने का अनुरोध किया है। स्वास्थ्य विभाग ने कहा है कि केदारनाथ और यमुनोत्री धाम में पैदल चढ़ते समय एक से दो घंटे के बाद कुछ समय विश्राम जरूरी है।

इसके बाद दोबारा यात्रा के लिए आगे बढ़े। इस दौरान सीने में दर्द, सांस की तकलीफ, चक्कर और उल्टी आने पर नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र या चिकितसा राहत केंद्र में प्राथमिक उपचार लें। इसके साथ ही हृदय रोग, उच्च रक्तचाप, अस्थमा और मधुमेह के मरीजों को आवश्यक दवांए अपने साथ रखने की सलाह दी गई है।