चारधाम यात्रा के मद्देनजर रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की सुरक्षा के लिए पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार ने मानक संचालन प्रक्रिया-एस.ओ.पी जारी की है। इसमें प्रदेश के सभी रेलवे स्टेशन पर समय-समय पर मॉक ड्रिल कराने को कहा गया है। साथ ही रेलवे स्टेशन में कंट्रोल रूम स्थापित करने की बात भी कही गई है। पुलिस महानिदेशक ने कहा कि कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए आरपीएफ, रेलवे और जिला प्रशासन सहित अन्य विभाग आपस में समन्वय बनाकर रहें। गौरतलब है कि प्रदेश में 36 रेलवे स्टेशन हैं और इनमें हर दिन करीब 172 रेल गाड़ियों का संचालन होता है।
Site Admin | मई 17, 2024 5:09 अपराह्न
चारधाम यात्रा के मद्देनजर रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की सुरक्षा के लिए मानक संचालन प्रक्रिया-एस.ओ.पी जारी
