उत्तराखण्ड सरकार ने चारधाम यात्रा के बेहतर संचालन के लिए अपर मुख्य सचिव (वित्त) की अध्यक्षता में 6 सदस्यीय उच्च स्तरीय समिति का गठन किया है। यह समिति तीर्थयात्रा की नियमित समीक्षा करेगी और यात्रा से जुड़े अधिकारियों को उचित दिशा-निर्देश देने में भी सहयोग करेगी। यह समिति प्रदेश में संचालित होने वाली सभी यात्राओं के भविष्य में सुचारू और निर्बाध संचालन के लिए एक विस्तृत कार्ययोजना भी बनाएगी।
इसके साथ ही यह समिति राज्य की सभी धार्मिक यात्राओं के लिए एक महीने के अंदर यात्रा प्राधिकरण या किसी अन्य संस्था के गठन पर अपने सुझाव सरकार को देगी। इस बीच, चारधाम यात्रा पर पहुंचने वाले श्रद्धालुओं का आंकड़ा दस लाख 94 हजार के पार पहुंच गया है।