चारधाम यात्रा के दौरान संभावित आपदाओं से प्रभावी तरीके से निपटने और श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से आगामी 24 अप्रैल को मॉक ड्रिल का आयोजन किया जाएगा।
आपदा प्रबंधन सचिव विनोद कुमार सुमन ने बताया कि राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण और उत्तराखण्ड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा संयुक्त रूप से मॉक ड्रिल की जाएगी। उन्होंने बताया कि मॉक ड्रिल के दौरान संबंधित विभागों की तैयारियों को परखा जाएगा।