चारधाम यात्रा के दौरान लोगों को मौसम की जानकारी से संबंधित अलर्ट एसएमएस के माध्यम से मिलेंगे। इसको लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने चारधाम और मौसम से संबंधित अन्य सूचनाओं के आदान-प्रदान के लिए सूचना तंत्र को मजबूत बनाने को कहा। मुख्यमंत्री ने जन सुविधा को ध्यान में रखते हुए आधुनिक तकनीकी का अधिकतम इस्तेमाल करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए सभी विभाग अपने स्तर पर बेहतर व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें। साथ ही आपदा के नजरिए से संवेदनशील स्थलों और चारधाम यात्रा मार्गों पर जेसीबी की पर्याप्त व्यवस्था की जाएगी।
Site Admin | मई 8, 2024 7:28 अपराह्न
चारधाम यात्रा के दौरान लोगों को मौसम की जानकारी से संबंधित अलर्ट एसएमएस के माध्यम से मिलेंगे
