चारधाम यात्रा की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर उत्तराखंड पुलिस सतर्क है। इसी क्रम में उत्तरकाशी जिले में चारधाम यात्रा के मद्देनजर पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स की टीमें पूरी मुस्तैदी के साथ तैनात हैं, पुलिस के जवान लगातार संदिग्ध व्यक्तियों और गतिविधियों पर कड़ी नजर रख रहे हैं। इसके साथ ही बाहरी लोगों का सत्यापन भी किया जा रहा है। पुलिस ने बाहरी राज्यों से आए श्रमिकों, फड़-फेरी, डंडी-कांडी संचालकों आदि समेत 114 लोगों का सत्यापन किया। सुरक्षा के मद्देनजर जिले के प्रमुख धार्मिक स्थलों पर चेकिंग की जा रही है।
उधर, चारधाम यात्रा के मद्देनजर बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित कराने के लिए चमोली यातायात ने विशेष चेकिंग अभियान के तहत सख्त कार्रवाई की है। इस अभियान में नियमों का उल्लंघन करते पाए गए कुल 44 वाहनों का चालान किया गया। इन वाहनों से कुल 34 हजार 500 रुपये का चालान वसूला गया है।
पुलिस का कहना है कि यात्रा चरम पर होने के कारण यातायात का दबाव बढ़ गया है, ऐसे में नियमों का पालन करना बहुत जरूरी है, ताकि यात्रा सुरक्षित और सुगम बनी रहे। यात्रा मार्ग पर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ इस तरह की चेकिंग और कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।
यात्रियों और वाहन चालकों से अपील की गई है कि वे यातायात नियमों का सख्ती से पालन करें, निर्धारित गति सीमा में ही वाहन चलाएं और वाहनों पर किसी भी तरह की अनधिकृत एक्सेसरीज जैसे काली फिल्म आदि का प्रयोग न करें।