मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चारधाम यात्रा की सभी व्यवस्थाओं को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए हैं। सचिवालय में आयोजित बैठक में उन्होंने अधिकारियों से कहा कि यात्रा शुरू होने से पहले सड़कों, पेयजल, बिजली और स्वास्थ्य सुविधाओं की स्थिति का स्थलीय निरीक्षण किया जाए। यातायात प्रबंधन और पार्किंग की उचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
मुख्यमंत्री ने ग्रीन चारधाम यात्रा अभियान की शुरुआत करने के निर्देश दिए, साथ ही हेलीकॉप्टर टिकटों की कालाबाजारी रोकने के लिए विजिलेंस को सतर्क रहने को कहा। यात्रा मार्गों पर स्वच्छता बनाए रखने के लिए विशेष अभियान चलाने की बात कही गई, जिसमें पिंक टॉयलेट और पर्याप्त शौचालयों की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी करने और संवेदनशील स्थानों पर ड्रोन से निगरानी की योजना पर भी जोर दिया गया।