अप्रैल 22, 2025 10:04 पूर्वाह्न

printer

चारधाम यात्रा: ऑनलाइन पंजीकरण में हुई बढोतरी

चारधाम यात्रा के लिये पूर्व में निर्धारित 60 प्रतिशत ऑनलाइन पंजीकरण को बढ़ाकर 75 प्रतिशत कर दिया गया है। चारधाम यात्रा-2025 की तैयारियों को लेकर देहरादून में आयोजित बैठक में गढ़वाल आयुक्त विनय शंकर पाण्डेय ने यह जानकारी दी।
बैठक में उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग और चमोली जिलों के होटल व्यवसायियों मौजूद रहे। इस दौरान यात्रा की व्यवस्थाओं की समीक्षा की गई और होटल व्यवसायियों से सुझाव लिए गए। बैठक के दौरान, प्रत्येक धाम के लिये यात्रा मार्गों पर पंजीकरण केंद्र स्थापित करने की मांग पर भी आयुक्त, गढ़वाल ने सहमति जताई। उन्होंने निर्देश दिए कि बद्रीनाथ के लिए गौचर, गंगोत्री के लिए हीना व उत्तरकाशी और यमुनोत्री के लिए डामटा व दोबाटा तथा केदारनाथ के लिए गुप्तकाशी स्थित जीएमवीएन गेस्ट हाउस में पंजीकरण काउंटर स्थापित किए जाएं। आयुक्त ने होटल व्यवसायियों से प्रशासन को सहयोग करने और यात्रा को सुव्यवस्थित, सुरक्षित और सुखद बनाने के लिये समन्वित प्रयास करने का आह्वान किया।