नवम्बर 2, 2024 3:47 अपराह्न

printer

चारधाम में श्रद्धालुओं ने दीप जला कर मनाई दीपावली

चारों धामों में दीपावली सदियों से चली परंपराओं के अनुसार मनाया गया। गंगोत्री और यमुनोत्री धाम में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने दीप जला कर दीपावली मनाई। बदरीनाथ धाम में विधि विधान के साथ महालक्ष्मी, कुबेर जी और फिर भगवान बदरीनाथ के खजाने की पूजा की गई। बदरीनाथ धाम में अपराह्न पांच बजे के बाद प्रदोष काल में पूजाएं संपन्न कराई गई। परंपरा अनुसार बदरीनाथा धाम में गणेश जी और फिर महालक्ष्मी पूजन शुरू हुआ।

 

उसके बाद कुबेर जी व भगवान के खजाने की पूजा की गई। दीपावली पर केदारनाथ धाम में महालक्ष्मी पूजन के लिए 10 क्विंटल फूलों के साथ ही 1100 दीयों से सजाया गया। बाबा केदार की सायंकालीन पूजा और आरती के बाद महालक्ष्मी पूजन किया गया। परंपरा अनुसार सांय करीब 6 बजकर 30 मिनट पर बाबा केदार की पूजा-अर्चना व आरती के बाद केदारनाथ धाम में महालक्ष्मी पूजन शुरू किया गया।

 

साथ ही भगवान श्रीगणेश की पूजा के अलावा मंदिर गर्भगृह के बाहर परिक्रमा परिसर में श्रीलक्ष्मी नारायण मंदिर में मंदिर समिति और हक-हकूकधारियों ने पूजा-अर्चना संपन्न कराई।