मार्च 22, 2025 1:51 अपराह्न

printer

चारधाम पंजीकरण के लिए श्रद्धालुओं में खासा उत्साह

चारधाम यात्रा के पंजीकरण में लगातार तेजी आ रही है। अब तक 3 लाख 80 हजार से अधिक तीर्थयात्री पंजीकरण करवा चुके हैं। पर्यटन विकास परिषद ने कल शाम 05 बजे तक के पंजीकरण की रिपोर्ट जारी की है। रिपोर्ट के अनुसार यमुनोत्री यात्रा के लिए अब तक 69,555, गंगोत्री के लिए 71 हजार 465,  केदारनाथ के लिए 1 लाख 22 हजार 456 और बदरीनाथ के लिए 1 लाख 13 हजार 951 के साथ ही हेमकुंड साहिब यात्रा के लिए 3 हजार 395 श्रद्धालुओं ने ऑनलाइन वेबसाइट व मोबाइल ऐप पर पंजीकरण करवाया है। ऑनलाइन पंजीकरण के साथ ही ऑफलाइन पंजीकरण की सुविधा भी तीर्थयात्रियों को उपलब्ध करवाई गई है।
सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला