चारधाम तीर्थयात्रा के लिए इस वर्ष श्रद्धालुओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। चारधाम दर्शन के लिए उत्तराखण्ड पहुंचने वाले श्रद्धालुओं का आंकड़ा 9 लाख के पार पहुंच गया है। अब तक 9 लाख 61 हजार से अधिक तीर्थयात्री चारों धाम केे दर्शन कर चुके हैं। सबसे अधिक 4 लाख 24 हजार श्रद्धालु केदारनाथ दर्शन के लिए पहुंचे हैं। वहीं, बद्रीनाथ धाम में दर्शन करने वालों का आंकड़ा 2 लाख के आसपास पहुंच गया है। उत्तरकाशी स्थित यमुनोत्री धाम में करीब पौने दो लाख, जबकि गंगोत्री धाम में एक लाख 63 हजार से तीर्थयात्रियों ने पूजा-अर्चना की है। वहीं चारधाम यात्रा के लिए अब तक 31 लाख 55 हजार से अधिक श्रद्धालु पंजीकरण करा चुके हैं।
Site Admin | मई 24, 2024 6:46 अपराह्न
चारधाम दर्शन के लिए उत्तराखण्ड पहुंचने वाले श्रद्धालुओं का आंकड़ा नौ लाख के पार