मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चारों धामों में क्षमता के अनुसार ही हर दिन श्रद्धालुओं को दर्शन के लिए भेजने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने सुरक्षित और सुगम चारधाम यात्रा के लिए शासन और पुलिस अधिकारियों को सड़क मार्ग से धाम तक यात्रा व्यवस्थाओं की निगरानी करने को भी कहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार की पहली प्राथमिकता चारधाम यात्रा पर आने वाले सभी श्रद्धालुओं की सुरक्षा है। उन्होंने अनुरोध किया है कि श्रद्धालु चारधाम यात्रा के लिए पंजीकरण के समय मिली तिथि के अनुसार ही दर्शन के लिए आएं। मुख्यमंत्री ने कहा कि चारधाम यात्रा व्यवस्थाओं से सबंधित सभी जानकारियां लोगों तक स्पष्ट रूप से पहुंचाने के लिए शासन के वरिष्ठ अधिकारियों को हर दिन मीडिया ब्रीफिंग करने के निर्देश दिए हैं।
Site Admin | मई 17, 2024 5:03 अपराह्न
चारधाम तीर्थयात्रियों को सुगम दर्शन करवाना सरकार की प्राथमिकताः सीएम धामी
