चारधाम संयुक्त संरक्षण समिति, उत्तराखंड के तत्वावधान में चार धाम के तीर्थपुरोहित व हितधारकों ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से भेंट की और उन्हें चार धाम आने का आमंत्रण दिया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चारधाम में शीतकालीन यात्रा और आगामी यात्रा को लेकर समिति के सदस्यों से बातचीत की। साथ ही स्वरोजगार और वोकल फॉर लोकल पर जोर दिया।
वहीं, गृहमंत्री अमित शाह ने चारधाम में मूलभूत सुविधाएं विकसित करवाने के लिए हर स्तर पर किए जा रहे प्रयासों और सुझावों पर चर्चा की।