मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 17, 2024 8:14 अपराह्न

printer

चाबहार बंदरगाह को विकसित करने के लिए भारत प्रतिबद्ध : विदेश मंत्रालय

विदेश मंत्रालय ने कहा है कि चाबहार बंदरगाह को अफगानिस्तान और जमीन से घिरे मध्य एशियाई देशों के लिए एक महत्‍वपूर्ण सम्‍पर्क केंद्र के रूप में विकसित करने की भारत की प्रतिबद्धता रही है। नई दिल्ली में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जयसवाल ने कहा कि भारत और ईरान के बीच दीर्घकालिक समझौता एक बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि बंदरगाह के माध्यम से भारत, अफगानिस्तान को काफी मानवीय सहायता प्रदान करने में सक्षम है। श्री जयसवाल ने कहा कि अमरीका अफगानिस्तान में निरंतर मानवीय सहायता आपूर्ति के लिए चाबहार बंदरगाह के महत्व को भी समझता है।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि विदेश मंत्रालय में सचिव दम्मू रवि शंघाई सहयोग संगठन के विदेश मंत्रियों की परिषद की बैठक में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए इस महीने की 20 तारीख को कजाकिस्तान के अस्ताना की दो दिवसीय यात्रा पर जाएंगे। बैठक में संगठन के राष्ट्राध्यक्षों की परिषद के आगामी शिखर सम्मेलन की तैयारियों और आपसी सहयोग तथा क्षेत्रीय विकास पर चर्चा की जाएगी। खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के मामले में कनाडा द्वारा गिरफ्तार किए गए चौथे भारतीय पर श्री जयसवाल ने कहा कि भारत को अब तक औपचारिक रूप से इसके बारे में सूचित नहीं किया गया है।

पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में हाल के विरोध प्रदर्शनों पर श्री जयसवाल ने कहा कि विरोध प्रदर्शन वहां की नीतियों का ही परिणाम है। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर और लद्दाख हमेशा भारत का अभिन्न अंग बने रहेंगे।