अक्टूबर 28, 2024 9:48 अपराह्न

printer

चाड में अज्ञात हमलावरों ने कल रात देश के पश्चिमी क्षेत्र बरकरम में एक सैन्य अड्डे पर हमले में 40 सैनिक मार गिराए

चाड में, अज्ञात हमलावरों ने कल रात देश के पश्चिमी क्षेत्र बरकरम में एक सैन्य अड्डे पर हमले में 40 सैनिक मार गिराए। चाड के राष्ट्रपति महामत इदरीस डेबी इट्नो ने आज सुबह घटनास्थल का दौरा किया और हमलावरों को पकड़ने की भी घोषणा की। इस घटना के हमलावरों की पुष्टि नहीं हो सकी है, हालांकि क्षेत्र में पिछले हमलों के लिए सरकार ने बोको हराम आतंकवादी समूह को जिम्मेदार ठहराया है।