मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 10, 2025 9:51 अपराह्न

printer

चाड के पूर्व प्रधानमंत्री सक्‍सेस मासरा को बीस वर्ष कैद की सज़ा

चाड के पूर्व प्रधानमंत्री सक्‍सेस मासरा को राजधानी अन’जामेना में कल एक आपराधिक आदालत ने बीस वर्ष कैद की सज़ा सुनाई। आपराधिक अदालत ने उन्‍हें लोगों में घृणा और शत्रुता के लिए उकसाने का दोषी ठहराया।
 
मासरा को  सरकारी जांच के बाद मई महीने में गिरफ्तार किया गया था। मासरा पर आरोप है कि उन्‍होंने लोगों को हिंसा के लिए उकसाया था। इस कारण लोगों ने ऑक्सिडेंटल के दक्षिण-पश्‍चिमी प्रांत के मंडाकाओ गांव में हुई झडप में 42 लोगों की मृत्‍यु हो गई थी।