मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

नवम्बर 19, 2024 10:48 पूर्वाह्न

printer

चाइना ओपन मास्टर्स टूर्नामेंट आज से चीन के शेनजेन में शुरू

चाइना ओपन मास्टर्स टूर्नामेंट आज से चीन के शेनजेन में शुरू हो रहा है। आज मिक्स्ड डबल्स राउंड ऑफ़ 32 इवेंट में, बी. सुमीत रेड्डी और एन. सिक्की रेड्डी की जोड़ी का मुक़ाबला अमरीका के प्रेस्ली स्मिथ और जेनी गाई की जोड़ी से होगा।

   

प्रतियोगिता के पुरुष सिंगल्‍स में, भारत के सात्विक साईराज रंकीरेड्डी का मुकाबला चीनी ताइपे के यांग पो-ह्सुआन से और चिराग शेट्टी का मुकाबला ली जे-हुई से होगा। पुरुष सिंगल्‍स के राउंड ऑफ़ 32 में, लक्ष्य सेन का मुकाबला मलेशिया के ली ज़ी जिया से होगा।

   

महिला सिंगल्‍स में, पीवी सिंधु थाईलैंड की सुपनिडा कटेथोंग से और आकर्षी कश्यप जापान की तोमोका मियाज़ाकी से खेलेंगी। मालविका बंसोड़ का मुकाबला डेनमार्क की लाइन होजमार्क कैयर्सफेल्ड से होगा।

   

महिला डबल्स में, तृषा जॉली और गायत्री गोपीचंद की जोड़ी चीन की लियू शेंग शू और टैन निंग की दूसरी वरीयता प्राप्त जोड़ी से खेलेगी।