भारतीय शटलर मालविका बंसोड़ ने आज चांगझू में चाइना ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में महिला सिंगल्स के पहले दौर में पेरिस ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता ग्रेगोरिया तुनजुंग को हरा दिया है। मालविका ने पांचवीं वरीयता प्राप्त इंडोनेशियाई खिलाडी को सीधे सेटों में 26-24, 21-19 से मात दी। अन्य भारतीय खिलाड़ियों में आकर्षी कश्यप चीनी ताइपे की चिउ पिन-चियान से पराजित हो गईं और सामिया इमाद फारूकी स्कॉटलैंड की किर्स्टी गिल्मर से पहले दौर में हारकर बाहर हो गईं।
डबल्स मुकाबले में ट्रीसा जॉली और गायत्री गोपीचंद की जोड़ी भी पहले दौर में चीनी ताइपे की हसीह पेई शान और हंग एन-त्ज़ु से पराजित हो कर बाहर हो गई। इस बीच, भारत की एन. सिक्की रेड्डी और बी. सुमीथ रेड्डी की मिक्स्ड डबल्स टीम को अपना पहले मैच में मलेशिया के लाई पेई जिंग और तान कियान मेंग से सीधे सेटों में शिकस्त का सामना करना पड़ा। पुरुष सिंगल्स मैच में आज किरण जॉर्ज जापान के केंटा निशिमोतो के साथ खेलेगें। बहनें रुतपर्णा और स्वेतापर्णा पांडा महिला डबल्स में प्रतिस्पर्धा करेंगी, जहां उनका मुकाबला चीनी ताइपे की टेंग चुन हसुन और यांग चू युन की जोड़ी से होगा। मिक्स्ड डबल्स में, सतीश कुमार करुणाकरन और आद्या वरियाथ अपने पहले दौर के मैच में मलेशिया के तांग जी चेन और ई वेई तोह से भिड़ेंगे।