मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 19, 2024 7:51 पूर्वाह्न

printer

चाइना ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट: भारत की मालविका बंसोड़ ने महिला एकल के शुरुआती दौर में इंडोनेशिया खिलाड़ी ग्रेगोरिया मारिस्का तुनजुंग को हराया

चाइना ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट-2024, में कल भारत की मालविका बंसोड़ ने चांगझौ में महिला एकल के शुरुआती दौर में विश्व की 7वें नंबर की, इंडोनेशिया खिलाड़ी और पेरिस ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता ग्रेगोरिया मारिस्का तुनजुंग को हराया। मालविका ने तुनजुंग को 26-24, 21-19 से हराया। मालविका का अगला मुकाबला आज सुबह स्कॉटलैंड की क्रिस्टी गिल्मर से होगा।