चीन के चांगझोउ में, चाइना ओपन के महिला सिंगल्स क्वार्टर फाइनल में हार के साथ ही आज भारत की माल्विका बन्सोड का शानदार अभियान समाप्त हो गया। वे, विश्व की नम्बर दो खिलाड़ी जापान की अकाने यामागुचि से 10-21, 16-21 से हार गईं। बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन सुपर थाउजैंड टूर्नामेंट में माल्विका ही एकमात्र भारतीय खिलाड़ी बची थी।
नागपुर की इस खिलाड़ी ने कल प्री-क्वार्टर फाइनल में अद्भुत प्रदर्शन करते हुए स्कॉटलैंड की क्रिस्टी गिलमोर को पराजित किया था। इससे पहले बन्सोड ने विश्व की नम्बर सात और पेरिस ओलिम्पिक की कांस्य पदक विजेता इंडोनेशिया की ग्रिगोरिया तुन्जुग को पहले दौर में हराया था।
बन्सोड सुपर थाउजेंड टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाली तीसरी भारतीय खिलाडी हैं, इससे पहले पी वी सिंधु और सायना नेहवाल इस दौर तक पहुंची थीं।