चीन के चांगझोउ में, चाइना ओपन के महिला सिंगल्स क्वार्टर फाइनल में, आज भारत की माल्विका बनसोड का सामना जापान की अकाने यामागुचि से होगा। बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन के इस सुपर थाउजैंड टूर्नामेंट में माल्विका ने कल राउंड सोलह में शानदार प्रदर्शन करते हुए स्कॉटलैंड की क्रिस्टी गिलमोर को पराजित कर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। अन्य सभी भारतीय खिलाड़ी टूर्नामेंट से बाहर हो गई हैं। यामागुचि दो बार की विश्व चैम्पियन और पूर्व विश्व नम्बर वन खिलाड़ी हैं।
Site Admin | सितम्बर 20, 2024 7:38 पूर्वाह्न
चाइना ओपन के महिला सिंगल्स क्वार्टर फाइनल में आज भारत की माल्विका बनसोड का सामना जापान की अकाने यामागुचि से होगा
