मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 5, 2024 4:48 अपराह्न

printer

चम्बा में आयोजित अन्तर्राष्ट्रीय मिंजर मेले की अंतिम सांस्कृतिक संध्या बॉलीवुड के मशहूर पार्श्व गायक जावेद अली के नाम रही

चम्बा में आयोजित अन्तर्राष्ट्रीय मिंजर मेले की अंतिम सांस्कृतिक संध्या बॉलीवुड के मशहूर पार्श्व गायक जावेद अली के नाम रही। जावेद अली ने एक के बाद एक फ़िल्मी गीत गाकर दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। संध्या के दौरान चम्बा के स्थानीय कलाकारों ने पारम्परिक लोक गीत कुंजड़ी मल्हार की प्रस्तुति दी। इसके बाद गायक पीयूष राज और राजीव थापा सहित तारिक मलिक ने अपनी मनमोहक प्रस्तुतियां दी।
 
 
अंतिम सांस्कृतिक संध्या के दौरान चम्बा सदर के विधायक नीरज नेयर ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। उपायुक्त चम्बा मुकेश रेपसवाल ने विधायक को शाल टोपी पहनाकर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।