चम्बा जिला में चल रहे अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेले की तीसरी सांस्कृतिक संध्या के दौरान हिमाचली कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियों से खूब समा बांधा। इन कलाकारों में पंकज शर्मा, के एस प्रेमी भी शामिल रहे। प्राइम टाइम में मंच पर पहुंचे मशहूर पंजाबी गायक शिवजोत ने अपने गीतों से पंडाल में बैठे दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। संध्या का आगाज पारम्परिक लोक गीत कुंजड़ी मल्हार से हुआ।
तीसरी सांस्कृतिक संध्या के दौरान चम्बा सदर के विधायक नीरज नैयर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उनकी धर्म पत्नी भारती नैयर भी इस दौरान मौजूद रही। मिंजर मेला आयोजन समिति के अध्यक्ष एवं उपायुक्त चम्बा मुकेश रेपसवाल ने मुख्यातिथि को शाल टोपी पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर कांग्रेस नेता अमित भरमौरी, यशवंत खन्ना इत्यादि भी मौजूद थे।