भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के केंद्रीय संचार ब्यूरो हमीरपुर द्वारा भारत सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं पर आयोजित दो दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत आज प्रथम दिन चम्बा जिला के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला तीसा में स्वच्छता को लेकर जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। इस रैली को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला तीसा के प्रधानाचार्य कर्म सिंह ठाकुर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
यह रैली स्कूल के प्रांगण से शुरू होकर भंजराडू बाजार व बस स्टैंड से होते हुए स्कूल के प्रांगण में संपन्न हुई। इस रैली में छात्र-छात्राओं ने स्वच्छता अपनाओ बीमारियां भागाओ, स्वच्छ भारत सुंदर भारत आदि नारे लगाकर स्थानीय लोगों को जागरूक किया।
इसी दौरान स्वच्छता विषय पर छात्र-छात्राओं में चित्रकला , निबंध लेखन व नारा लेखन प्रतियोगिता भी करवाई गई। चित्रकला प्रतियोगिता में एंजेल महाजन प्रथम, थरन्नुम द्वितीय व तृतीय स्थान पर मन्नत रही। निबंध लेखन प्रतियोगिता में इशिका भारद्वाज प्रथम, धनेश्वरी द्वितीय व पूजा शर्मा तृतीय स्थान पर रही वहीं नारा लेखन प्रतियोगिता में प्रथम दिक्षु, द्वितीय जीवनी और तृतीय स्थान पर हर्षिता रही। विजेताओं को विभाग की ओर से पुरस्कृत किया गया।
इस अवसर पर केंद्रीय संचार ब्यूरो, सूचना प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार हमीरपुर के प्रभारी सुरजीत सिंह ने बताया कि केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी जन जन तक पहुँचाने और स्वच्छता विषय पर आज तीसा में कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस मौके पर जहां स्कूली बच्चों ने जागरूकता रैली निकाली वहीं उनके लिए विभिन्न प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई। उन्होंने कहा कि इस अभियान के दूसरे दिन कल भी तीसा स्कूल में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।