चम्बा जिला के उप मंडल मुख्यालय भरमौर के मिनी सचिवालय भवन के सभागार में परियोजना सलाहकार समिति की त्रैमासिक बैठक का आयोजन किया गया। राजस्व, बागवानी तथा जनजातीय विकास मंत्री जगत सिंह नेगी की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में जनजातीय क्षेत्र भरमौर में वित्तीय वर्ष 2024-25 के दौरान खर्च किए जा रहे 47 करोड़ 81 लाख 67 हजार के बजट का अवलोकन करते हुए विकासात्मक कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गई। बैठक में स्थानीय विधायक एवं उपाध्यक्ष परियोजना सलाहकार समिति डॉ. जनक राज, उपायुक्त मुकेश रेपसवाल तथा पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव विशेष रूप से उपस्थित रहे।
बैठक में लोक निर्माण विभाग, जल शक्ति विभाग, स्वास्थ्य विभाग, ग्रामीण विकास विभाग,परिवहन विभाग, कृषि विभाग, बागवानी विभाग, पशुपालन विभाग, वन विभाग, मत्स्य विभाग सहित कई अन्य विभागों से संबंधित विकास कार्यों की कार्य प्रगति के बारे में क्रमवार समीक्षा व विस्तृत चर्चा की गई तथा संबंधित विभागों के अधिकारियों को महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए गए।
इस अवसर पर जगत सिंह नेगी ने कहा कि सरकार द्वारा कार्यान्वित की जाने वाली विभिन्न योजनाओं का लाभ क्षेत्र के ग्रामीण व दूरदराज क्षेत्रों में किसानों, बागवानों एवं पशुपालकों तक सुनिश्चित बनाने के लिए इस बैठक का आयोजन हर तीन माह में किया जाता है। उन्होंने कहा कि इस दौरान लोगों की समस्या का समाधान करने के इलावा विभिन्न विकास कार्यों की समीक्षा की गई। उन्होंने कहा की जनजातीय क्षेत्रों में विकास को गति प्रदान करने के लिए यह बैठक काफी महत्वपूर्ण रहती है।
इस मौके पर नेगी ने लोक निर्माण विभाग के माध्यम से बनने वाली सड़कों, पुलों व अन्य निर्माण कार्यों की विस्तृत समीक्षा करते हुए लोनिवि के अधिकारियों को निर्माण कार्यों में उच्च गुणवत्ता सुनिश्चित करने तथा न्यूनतम समय में उन्हें पूरा करने के अलावा लोक निर्माण विभाग की भूमि से अवैध कब्जों को हटाने के निर्देश दिये। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को बरवानी-धमेटा सड़क को 31 दिसंबर 2024 तक तथा राजगंधा से बड़ा भंगाल तक बनने वाली सड़क को अगले 2 साल में पूरा करने के निर्देश दिए।
बागवानी विभाग के संबंधित योजनाओं की समीक्षा करते हुए जगत सिंह नेगी ने बागवानी विभाग के उपनिदेशक प्रमोद शाह को निर्देश दिए कि वे जिला के विभिन्न क्षेत्रों में जलवायु के अनुरूप बागवानी विभाग से संबंधित परियोजना रिपोर्ट बनाएं तथा जिला की जलवायु भिन्नता के अनुसार ही संबंधित क्षेत्रों में बागवानी व्यवसाय अपनाने के लिए लोगों को प्रेरित करें।
वन विभाग से संबंधित कार्यों की समीक्षा करते हुए कैबिनेट मंत्री ने वन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे वन विभाग द्वारा लगाए गए पौधों की सफलता दर को बढ़ाने के अतिरिक्त वनों में आगजनी की घटनाओं की रोकथाम के लिए कारगर कदम उठाएं तथा आगजनी की घटनाओं की रोकथाम के लिए आपदा मित्रों का भी सहयोग लें।
बैठक में राजस्व, बागवानी तथा जनजातीय विकास मंत्री जगत सिंह नेगी ने बताया कि जनजातीय क्षेत्र विकास परियोजना के तहत वित वर्ष 2024-25 के दौरान आईटीडीपी भरमौर में कुल 47 करोड़ 81 लाख 67 हजार रुपए खर्च किए जा रहे हैं।
इससे पहले राजस्व, बागवानी, जनजातीय विकास एवं आरपीजी मंत्री जगत सिंह नेगी तथा स्थानीय विधायक जनक राज का कार्यकारी एडीम भरमौर कुलबीर सिंह राणा ने स्वागत कर उन्हें सम्मानित किया। बैठक में उपस्थित उपायुक्त चंबा मुकेश रेपसवाल ने कैबिनेट मंत्री द्वारा बैठक में दिए गए सभी दिशा निर्देशों का शत प्रतिशत पालन सुनिश्चित बनाने का उन्हें आश्वासन दिया।