चम्बा जिला के अन्तर्राष्ट्रीय मिंजर मेले की दूसरी सांस्कृतिक संध्या में विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। रात करीब साढ़े आठ बजे अपनी धर्मपत्नी नीना पठानिया सहित सांस्कृतिक संध्या में शामिल हुए कुलदीप सिंह पठानिया का उपायुक्त एवं अध्यक्ष अंतर्राष्ट्रीय मिंजर मेला कमेटी मुकेश रेपसवाल ने विधिवत स्वागत किया तथा उन्हें शाल व टोपी पहनाकर तथा स्थानीय विधायक नीरज नैयर ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर कुलदीप सिंह पठानिया की धर्मपत्नी नीना पठानिया को स्थानीय विधायक की धर्मपत्नी भारती नैयर ने शाल व टोपी पहनाकर स्वागत किया।
दूसरी सांस्कृतिक संध्या के दौराम प्राइम टाइम में मंच पर पहुंची पंजाबी गायिका अफसाना खान ने पंजाबी गीत गाकर मुख्यातिथि और दर्शकों का मनोरंजन किया। इससे पूर्व संध्या के दौरान चम्बा के पारम्परिक लोक गीत कुंजड़ी मल्हार की प्रस्तुति स्थानीय कलाकारों ने दी। इसके बाद हिमाचली गायक पूनम भारद्वाज सहित अन्य कई कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियाँ देकर लोगों का मनोरंजन किया। रात दस बजे तक पंडाल दर्शकों से भरा रहा।