अनियमितताओं की शिकायत के चलते विजिलेंस विभाग चम्बा की टीम ने नगर परिषद कार्यालय चम्बा में रेड की। टीम ने सारे रिकॉर्ड को खंगाला और अनियमितता से संबंधित कागजात विभागीय टीम ने अपने कब्जे में ले लिए हैं। टीम की अगुवाई विजिलेंस के ए एस पी अभिमन्यु वर्मा ने की जबकि अनियमितता की शिकायत चम्बा के मैहला गांव के आरटीआई कार्यकर्ता भुवनेश्वर शर्मा ने की थी। वहीं इस रेड के चलते चम्बा मुख्यालय में हड़कंप मचा रहा और लोगों में चर्चाएं जारी रही।
वहीं ए एस पी विजिलेंस विभाग चम्बा अभिमन्यु वर्मा ने बताया कि नगर परिषद चम्बा के अधीन कूड़ा संयंत्र संचालित करने के आबटित ठेके में अनियमितता और साथ ही मनमाने ढंग से अन्य सामान की भी खरीद फरोख्त की शिकायतें उन्हें मिली थी जिसपर कार्रवाई की गई हैं। संबंधित रिकॉर्ड को कब्जे में ले लिया है और जांच जारी है।
वहीं शिकायतकर्ता भुवनेश्वर शर्मा ने कहा कि चम्बा नगर परिषद के अधीन सफाई के टेंडर में और अन्य खरीद फरोख्त में भी अनियमितता बरती गई है जिसकी शिकायत उन्होंने विजिलेंस में की थी। इस पर कार्रवाई करते हुए विजिलेंस टीम ने आज छापेमारी की है। उन्होंने कहा की उनके द्वारा भविष्य में और भी भ्रष्टाचार के मामले उजागर किए जाएं