मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 14, 2024 4:06 अपराह्न

printer

चम्बाः 19 मई को जिला मुख्यालय में मैराथन का आयोजन किया जाएगा

लोकसभा निर्वाचन-2024 के तहत जिला चम्बा में अधिक से अधिक  लोगों की भागीदारी सुनिश्चित बनाने के उद्देश्य से 19 मई को जिला मुख्यालय में मैराथन का आयोजन किया जाएगा। उपायुक्त एवं ज़िला निर्वाचन अधिकारी चम्बा मुकेश रेपसवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि स्वीप गतिविधियों के अंतर्गत आयोजित होने वाली यह मैराथन “मेरा वोट मेरा भविष्य” थीम पर आधारित होगी।

यह मैराथन चम्बा मिलेनियम गेट से आरंभ होगी। प्रतिभागी करीयां स्थित वन विभाग की चैक पोस्ट तक जाकर वापिस मिलेनियम गेट पहुंचेंगे, जहां मैराथन संपन्न होगी। इस मैराथन में 16 वर्ष आयु से अधिक के प्रतिभागी पुरुष व महिला श्रेणी में भाग ले सकते हैं। दोनों श्रेणियों के शीर्ष तीन विजेताओं को क्रमशः 3000, 2000 और 1000 रूपए तथा पदक देकर सम्मानित किया जाएगा। इसके अतिरिक्त सभी प्रतिभागियों को भी पदक देकर सम्मानित किया जाएगा।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि लोकतंत्र के इस महापर्व में जनसाधारण की भागीदारी को सुनिश्चित बनाने तथा लोगों को मतदान के प्रति जागरुक करते हुए ज़िला में मतदान प्रतिशतता को बढ़ाना ही इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य है। उन्होंने सभी ज़िला वासियों से 1 जून को अपने सभी कार्य छोड़कर लोकसभा निर्वाचन में मतदान करने का आह्वान किया है।