चम्पावत में सांसद अजय टम्टा की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं अनुश्रवण समिति यानी दिशा की बैठक का आयोजन हुआ। इस बैठक में केंद्र सरकार की विभिन्न विकास योजनाओं और उनके क्रियान्वयन पर विभागवार चर्चा की गई। बैठक में समिति के सदस्यों ने विकास कार्यों में आ रही समस्याओं के बारे में चर्चा की। वहीं बैठक के बाद सांसद अजय टम्टा ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ आम जन तक पहुंचे, इसके लिए अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए हैं।
News On AIR | अक्टूबर 5, 2023 8:52 अपराह्न
चम्पावत: सांसद अजय टम्टा की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं अनुश्रवण समिति की हुई बैठक
