चम्पावत में स्थानीय युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए दो दिवसीय जिम कॉर्बेट ट्रेल नेचर गाइड प्रशिक्षण दिया जा रहा है। विभाग की ओर से जिम कॉर्बेट की पाँचो ट्रेल से लगे गांवो के 25 स्थानीय युवा प्रशिक्षण ले रहे हैं। जिले की उप प्रभागीय वन अधिकारी नेहा चौधरी सौंन ने बताया कि जिले में पर्यटन गतिविधियों को बढ़ाने के लिए जिम कार्बेट ट्रेल विकसित की जा रही हैं, जिसमें 5 ट्रेल हैं। कार्बेट पार्क रामनगर से आए प्रशिक्षक राजेन्द्र भट्ट ने बताया कि प्रशिक्षण में युवाओं को जिम कॉर्बेट और वहां से जुड़ी विभिन्न जानकारियां दी जा रही हैं। उन्होंने बताया कि जिले में जिम कार्बेट की बहुत ट्रेल है, जिनके बारे में युवाओं को विस्तार से जानकारी दी जा रही है।
Site Admin | सितम्बर 6, 2024 6:34 अपराह्न
चम्पावत में स्थानीय युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए दिया जा रहा है दो दिवसीय जिम कॉर्बेट ट्रेल नेचर गाइड प्रशिक्षण