मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

अगस्त 8, 2024 6:06 अपराह्न

printer

चम्पावत में नवनियुक्त आरक्षियों को नए अपराधी कानूनों की जानकारी देने की उद्देश्य से कार्यशाला का आयोजन

चम्पावत पुलिस लाइन में नवनियुक्त आरक्षियों को नए अपराधी कानून के विषय में जानकारी देने की उद्देश्य से सेमिनार का आयोजन किया गया। जिले के पुलिस अधीक्षक अजय गणपति के निर्देशन में नवनियुक्त  आरक्षियों को नए आपराधिक कानून- भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता और भारतीय साक्ष्य अधिनियम के प्रमुख बदलावों और विभिन्न प्राविधानों के विषय में जानकारी दी गयी। पुलिस लाईन चम्पावत के सभागार में आयोजित इस सेमिनार में प्रशिक्षणार्थियों को महिला व बाल अपराधों से सम्बन्धित प्राविधानों और कानूनी अधिकारों, जीरो एफ0आई0आर0, डिजिटल एवं इलेक्ट्रानिक साक्ष्य, आई-गॉट कर्मयोगी पोर्टल और अन्य डिजिटल प्लेटफार्माे के विषय में जानकारी दी गयी।