मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अक्टूबर 25, 2024 6:40 अपराह्न

printer

चम्पावत में दीप महोत्सव की हुई रंगारंग शुरुआत

चम्पावत जिले के खेतीखान में पांच दिवसीय दीप महोत्सव का आज रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ शुभारंभ हुआ। दीपावली पर्व पर स्थानीय युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए प्रतिवर्ष आयोजित इस महोत्सव का शुभारंभ पूर्व विधायक पूरन सिंह फर्त्याल ने किया।

 

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इस प्रकार के महोत्सव समाज से कुप्रथाओं को समाप्त करने में सहायक होते हैं। दीप महोत्सव के संयोजक डॉ. दिवाकर भट्ट ने बताया कि इस महोत्सव में स्कूली बच्चों की निबंध, चित्रकला, प्रश्नोत्तरी, भाषण और सामान्य ज्ञान प्रतियोगिताओं के साथ ही विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं।