फ़रवरी 12, 2025 6:41 अपराह्न

printer

चम्पावत में आयोजित कार्यशाला में जंगलों को आग से बचाने की दी गई जानकारी

चम्पावत जिला मुख्यालय के गोरलचोड़ में वन विभाग की ओर से वन पंचायत सरपंचों, पुलिस और स्वास्थ विभाग के कर्मचारियों को वनाग्नि नियंत्रण एवं आपदा प्रबंधन पर कार्यशाला आयोजित की गई। इस अवसर पर फायर सीजन के दौरान जंगलों को आग से बचाने के लिए अनेक प्रकार की जानकारी दी गई।

 

जिले की सहायक प्रभागीय वनाधिकारी नेहा चौधरी सौन ने बताया कि चम्पावत जिले के 571 वन पंचायतों  को वनाग्नि  नियंत्रण को लेकर प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इसके तहत जिले के चारों विकासखण्डों में चरणबद्ध तरीके से इस प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा।