चम्पावत जिले में पुलिस की ओर से अनूठी पहल की जा रही है। इसके तहत भर्ती की तैयारी कर रहे जिलेभर के युवाओं के लिए भर्ती का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें विभिन्न शाररिक और शैक्षिक दक्षता का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिले के पुलिस अधीक्षक अजय गणपति ने बताया किए चम्पावत पुलिस की ओर से दो माह पहले पुलिस लाइन के कुछ कर्मचारियों की मदद से जिलेभर के युवाओं के लिए शारीरिक प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया जा रहा है।
भर्ती तैयारी का प्रशिक्षण दे रहे अमित फर्त्याल ने बताया कि जिले के 92 युवाओं को दो पालियों में लम्बी कूद, दौड़, पुश-अप, चिनप आदि का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
वहीं, भर्ती की तैयारी के लिए आये युवा अभिषेक सिंह दो महीने से यहां प्रशिक्षण ले रहे है। उन्होंने बताया कि उनमें काफी सुधार हुआ है।