सितम्बर 29, 2023 8:33 अपराह्न

printer

चम्पावत: टनकपुर में आयोजित राष्ट्रीय एंग्लिंग और रिवर राफ्टिंग प्रतियोगिता सम्पन्न

चम्पावत जिले के टनकपुर में महाकाली नदी में आयोजित राष्ट्रीय एंग्लिंग और रिवर राफ्टिंग प्रतियोगिता सम्पन्न  हुई। टनकपुर के किरोड़ा मैदान में आयोजित समारोह में विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। तीन दिन तक चली इन दोनों प्रतियोगिताओं में देशभर से आये प्रतियोगियों ने हिस्सा लिया। जिला पर्यटन अधिकारी अरविन्द गौड ने बताया कि  राज्य में पर्यटन गतिविधियों के विस्तार और नए डेस्टिनेशन के तहत चम्पावत जिले के टनकपुर में राष्ट्रीय स्तर की राफ्टिंग और एंगलिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था।