मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

जून 16, 2025 1:22 अपराह्न

printer

चम्पावत जिले में लिलियम की व्यावसायिक खेती किसानों के लिए आय का मजबूत स्रोत 

 

 
चम्पावत जिले में फूलों की खेती ने अब युवाओं के लिए आत्मनिर्भरता की नई राह खोल दी है। खासकर ‘‘लिलियम‘‘ की व्यावसायिक खेती न केवल किसानों के लिए आय का मजबूत स्रोत बन रही है, बल्कि यह स्थानीय लोगों को रोजगार भी दे रही है। जिले में लगभग 9 हेक्टेयर क्षेत्र में फूलों की खेती की जा रही है, जिसमें साढ़े तीन हेक्टेयर में विशेष रूप से लिलियम उगाया जा रहा है।
 
मुख्य विकास अधिकारी डॉ. जी.एस. खाती के अनुसार, फूलों की खेती को प्रोत्साहित करने के लिये किसानों को उद्यान विभाग के माध्यम से 80 प्रतिशत सब्सिडी पर पॉलीहाउस बनवाने की सुविधा देने की योजना है, ताकि अधिक से अधिक युवा इससे जुड़कर स्वरोजगार पा सकें।
 
जिला उद्यान अधिकारी मोहित मल्ली ने बताया कि लिलियम की मांग के चलते, किसान इसकी खेती कर रहे हैं और इससे लाखों रुपये की आय अर्जित करने के साथ-साथ दर्जनों लोगों को रोजगार भी दे रहे हैं।
 
युवा किसान आशुतोष बताते हैं कि उन्हें उद्यान विभाग से सब्सिडी के तौर पर पॉलीहाउस मिले थे जिसमे वे मल्टी-लेयर क्रॉपिंग के माध्यम से लिलियम की खेती कर रहे हैं।