चम्पावत जिले में मीठे रीठे के लिए प्रसिद्ध गुरुद्वारा रीठा साहिब में सालाना जोड़ मेला आज से शुरू हो गया है। तीन दिवसी मेले का उद्धघाटन जिलाधिकारी नवनीत पाण्डेय ने किया। इस मेले में लाखों की संख्या में सिक्ख श्रद्धालु पहुँचते हैं। उद्धघाटन अवसर पर विभिन्न प्रान्तों से आये ग्रन्थियों द्वारा गुरुग्रन्थ साहिब की अखण्ड पाठ की लड़ी पढ़ी गयी तथा सबत कीर्तन का आयोजन किया गया।
गुरुद्वारा कमेटी के सदस्य गुरुबचन के मुताबिक इस पावन स्थान पर 14वीं शताब्दी के दौरान गुरू नानक देव जगत फेरी पर अपने शिष्य मर्दाना के साथ पहुंचे थे। हर साल वैसाख पूर्णिमा के अवसर पर यहाँ जोड़ मेले का आयोजन किया जाता है।