चम्पावत जिले में आगामी 15 मार्च से 15 जून तक आयोजित होने वाले पूर्णागिरि मेले की तैयारियां शुरू हो गई हैं। मेले के दौरान पेयजल, विद्युत और पार्किंग सहित अन्य बुनियादी व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया जा रहा है। वहीं, इप्रभारी जिलाधिकारी जयवर्धन शर्मा ने पूर्णागिरी मंदिर और मेला क्षेत्र का निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को क्षतिग्रस्त मार्ग, रैन बसेरों, जल निकासी, सीसीटीवी आदि की व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि सभी कार्य मेला शुरू होने से पहले पूरे कर लिए जाएंगे।