चम्पावत जिले में पहली बार बैठकी होली महोत्सव का आयोजन किया गया। कलश संगीत कला समिति के तत्वावधान में जिला मुख्यालय चम्पावत में शास्त्रीय संगीत आधारित बैठकी होली महोत्सव का आयोजन किया गया।
इसमें चम्पावत के विभिन्न स्थानों के साथ ही अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ और नैनीताल से आये होल्यार दलों ने देर रात तक बैठकी होली का गायन कर लोगों को मंत्र मुग्ध किया।